टूरिस्ट बस के साथ घटा भयानक हादसा, हाईवे पर मचा कोहराम

punjabkesari.in Sunday, Feb 05, 2023 - 11:30 AM (IST)

राजपुरा: राजपुरा सरहिंद नेशनल हाईवे पर सुबह खराब खड़े कैंटर से दिल्ली से अमृतसर जाने वाली बस की जोरदार टक्कर हो गई, जिससे बस सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि करीब 8 यात्रियों को घायल होने पर इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। बताया जाता है कि सबह धुंध की वजह से सड़क पर खड़ा कैंटर दिखाई नही दिया जिसकी वजह से हादसा हो गया। पुलिस ने दोनों चालकों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार स्क्रैप से लदा कैंटर खराब हो गया था, जिस पर कैंटर चालक ने रात को कैंटर राजपुरा सरहिंद नेशनल हाईवे पर ही खड़ा कर दिया। बताया जाता है कि इस दौरान एक टूरिस्ट बस दिल्ली से अमृतसर की तरफ जा रही थी, करीब साढ़े बजे सुबह बस चालक को रास्ते में खड़ा कैंटर दिखाई नही दिया, जिससे दोनों में टक्कर हो गई। बस में करीब दो दर्जन सवारियों मौजूद थे, जिससे सुल्तानपुर विंड रोड सुदर्शन नगर अमृतसर निवासी हरजीत सिंह 56 की मौके ही मौत हो गई, जबकि करीब 8 यात्रियों को घायल होने के चलते इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

बताया जाता है कि बस कैंटर की टक्कर कितनी भीषण थी उसका अंदाजा दोनों वाहनों की हालत को देखकर लगाया जा सकता है, इतना ही नही कैंटर का हिस्सा कई मीटर तक दूर जा गिरा। गनीमत यह रही कि कैंटर में कोई भी व्यक्ति नही सो रहा था। पुलिस ने लगता है कि इस हादसे में दोनों चालकों की गलती है क्योंकि कैंटर चालक ने कैंटर को रास्ते में खड़ा कर दिया, जबकि बस चालक को बीच रास्ते में खड़ा कैंटर तक दिखाई नही दिया। इसलिए पुलिस ने दोनों वाहन चालकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी। बताया जाता है कि सुबह धुंध की वजह से खड़ा वाहन दिखाई न देने से टक्कर हुई होगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila