Marriage Palace में लगी भयानक आग, मची अफरा-तफरी

punjabkesari.in Saturday, Dec 21, 2024 - 12:50 PM (IST)

मलोट : मैरिज पैलेस में भयानक आग लगने की सूचना मिली है। जानकारी के अनुसार बठिंडा के मलोट रोड पर बने एक मैरिज पैलेस के फ्रंट सजावट के लिए तैयार (डैकोरेशन) को आग लग गई। ये आग वीरवार-शुक्रवार की रात को लगी। इस भीषण आग से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

इस संबंध में रिसॉर्ट के मालिक निर्मल सिंह और राजू गोंबर ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे पैलेस मैरिज के फ्रंट की सजावट में लगी लाइटों के कारण हुए शॉट सर्किट से आग लग गई। इस संबंध में मैरिज पैलेस पर तैनात चौकीदार ने आग की लपटें निकलती देखीं तो उसने मालिकों और फायर ब्रिगेड टीम को सूचना दी।

फायर ब्रिगेड अधिकारी गुरपाल सिंह ने बताया कि उन्हें रात 1.10 बजे सूचना मिली। फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने व उनके साथी कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फायर बिग्रेड के कर्मियों के प्रयास से आग को आगे फैलने से रोक लिया। मालिक अंसार के फूलों की सजावट, कुर्सियां, चटाई और करीब 8-10 लाख का अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि अभी सीजन नहीं होने के कारण कई टेंट, शामियाने आदि नहीं लगे हुए थे। गौरतलब है कि यह पैलेस कुछ समय पहले ही चालू हुआ था, लेकिन इस घटना के कारण लाखों का नुकसान हो गया।

उधर, शहर और मलोट के नजदीकी गांव में मैरिज पैलेस और स्कूल में फायर इंतजामों को लेकर भी काफी चिंताएं हैं। इस महल और स्कूल के ऊपर से हाई-वोल्टेज बिजली के तार गुजरते हैं, जिससे कभी भी बड़ा नुकसान होने का खतरा रहता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News