मशहूर Hotel के पास ट्रक में लगी भयानक आग, दूर-दूर तक उठीं लपटें... जानें क्या बने हालात
punjabkesari.in Thursday, Mar 20, 2025 - 03:56 PM (IST)

पटियाला (बलजिंदर) : पटियाला में एक ट्रक में भयानक आग लगने की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, सरहिंद रोड पर होटल सनराइज के पास स्थिति उस समय गंभीर हो गई जब एक ट्रक में आग लग गई। इस दौरान आग इतनी भयानक थी कि दूर-दूर तक इस लपटें उठने लगी और देखते ही देखते कुछ ही मिनटों में यह जलकर राख हो गया। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई हैं और आग पर काबू पा लिया। फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी तक कुछ पता नहीं चला है।