जिले में आग का तांडव, दूर-दूर तक उठी लपटें...चीखते-चिल्लातें लोग भागे इधर-उधर
punjabkesari.in Monday, Mar 31, 2025 - 03:57 PM (IST)

मोगा : जिले में भयानक आग का तांडव देखने को मिला। मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय दाना मंडी के पास स्थित लक्कड़ मंडी की झुग्गियों में आग लग गई, जिसने देखते ही देखते भयानक रूप धारण कर लिया। बताया जा रहा है कि आग गत रात्रि करीब 11.30 बजे लगी और चंद सैकेंडों में 10 घरों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना तुरन्त पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी गई।
मौके पहुंची फायर ब्रिगेड ने बड़ी ही मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस काफी नुकसान हो गया लोगों के कीमती सामान जलकर राख हो गए। इस संबंधी जानकारी देते हुए पीड़ित मालती देवी ने बताया कि गत रात्रि वह सो रहे थे। इसी बीच उनके बेटे ने देखा कि घर में आग लग गई है, जिके बाद वह बड़ी ही मुश्किल से घरों के बाहर निकले। तेजी से फैली इस आग ने 10 घरों को अपनी चपेट में लिया और सारा सामान जलकर राख हो गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here