काम से लौट रहे इकलौते बेटे के साथ दर्दनाक हादसा, मचा कोहराम
punjabkesari.in Saturday, Aug 16, 2025 - 10:10 AM (IST)

तपा मंडी (गर्ग, शाम) : स्थानीय एच.डी.एफ.सी. बैंक के दो कर्मचारी रामपुरा से काम से बैंक लौट रहे थे कि पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार डिजायर कार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे दोनों कर्मचारी सड़क पर गिरकर घायल हो गए। उन्हें तुरंत बठिंडा के आदेश अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनमें से एक की गंभीर चोटों के कारण मौत हो गई, जो माता-पिता का इकलौता बेटा था। मौत की खबर सुनते ही दराका गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
घायल कर्मचारी यादविंदर सिंह घुन्नस ने बताया कि वह रामपुरा में एक खाताधारक के साथ बैंक से लेन-देन करके लौट रहे थे। जब वह जेठूके के पास पहुंचे तो पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे दोनों मोटरसाइकिल से गिर गए और चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। हालांकि, मोटरसाइकिल चालक परमजीत सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी दराका गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तुरंत बठिंडा के आदेश अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, उसकी हालत गंभीर होते देख उसे बठिंडा के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन उसकी चोटों के कारण मौत हो गई। घटना का पता चलते ही परिजन, गांव की सरपंच के पति अमनदीप सिंह दराका और बैंक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। गांव में मौत की खबर फैलते ही शोक की लहर दौड़ गई, क्योंकि मृतक परमजीत सिंह की एक महीने बाद ही शादी होने वाली थी। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here