10 वर्षीय बच्चे के साथ दर्दनाक हादसा, मची चीख पुकार
punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 04:24 PM (IST)

बठिंडा (विजय वर्मा ): गत देर सायं जनता नगर के पास सरहिंद नहर की बठिंडा ब्रांच नहर में नहाते वक्त पानी में डूबने से एक 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। उक्त बच्चे का शव बुधवार को गांव कोटगुरू के नजदीक एक रजबाहे से बरामद हो गया है। जानकारी के अनुसार गत देर सायं कुछ बच्चे नहर में नहा रहे थे व इसी दौरान एक बच्चा पानी में बह गया। सूचना मिलने पर एन.डी.आर.एफ. व सहारा जनसेवा की टीमों ने रैसक्यू आप्रेशन शुरू किया लेकिन लंबा समय तलाश के बाद बच्चे का कुछ पता नहीं चला।
बुधवार को उक्त बच्चे का शव गांव कोटगुरू के पास रजबाहे में पड़ा होने की सूचना मिलने पर थाना संगत पुलिस व सहारा जनसेवा की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस की मौजूदगी में बच्चे के शव को रजबाहे से निकाला व सिविल अस्पताल पहुंचाया। मृतक बच्चे की शिनाख्त कृष्ण कुमार (10) पुत्र तुलसीदास निवासी जनता नगर के तौर पर हुई। मृतक बालक तीसरी कक्षा का विद्यार्थी था व उसका पिता दिहाड़ीदार मजदूर है। इस हादसे दौरान परिवार में चीख-पुकार मच गई। फिलहाल पुलिस अगली कार्रवाई कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here