कर्जे से परेशान नौजवान ने खुद को गोली मारकर की जीवन लीला समाप्त

punjabkesari.in Monday, Oct 29, 2018 - 07:15 PM (IST)

मलोट(जुनेजा): कर्जे से परेशान एक 28 वर्षीय नौजवान ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। सदर मलोट पुलिस ने इस मामले पर मृतक के पिता व पत्नी के बयानों पर 174 के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव वारिसों को सौंप दिया है। 

एएसआई अंग्रेज सिह ने बताया कि गांव खून्नन कलां वासी सुरिंदर सिंह द्वारा पुलिस पास दर्ज करवाए बयानों अनुसार कंवलप्रीत सिंह (28) रविवार सुबह श्री मुक्तसर साहिब दवाई लेने गया था और शाम को वापिस आकर बिना रोटी खाए ऊपर अपने कमरे में चला गया। कुछ ही समय बाद उन्होंने गोली चलने की आवाज सुनी तो देखा कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था जब दरवाजा खोलकर देखा तो कंवलप्रीत सिंह के हाथ में पिस्तौल था व सिर में गोली लगी हुई थी जिस कारण उसकी मौत हो गई। 

सुरिंदर सिंह ने बताया कि मृतक कंवलप्रीत सिंह का दो साल पहले गगनदीप कौर से विवाह हुआ था व उसकी 6 माह की बेटी भी है। सिर पर कर्जा होने कारण उन्हें अपनी जमीन बेचनी पड़ी जिस कारण वह परेशान रहता था। मृतक की एक बहन भी है जो राजस्थान में विवाहिता थी।


 

Vaneet