जालंधर में घटे सड़क हादसे में यूनिवर्सिटी छात्रा की मौ,त, परिवार में मचा कोहराम

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2025 - 11:15 PM (IST)

जालंधर :  जालंधर में  सोमवार को घटे दर्दनाक सड़क हादसे में घायल छात्रा की इलाज दौरान आज मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि छात्रा  डी.ए.वी. कालेज की  छात्रा थी, जोकि गत दिवस हादसे का शिकार हुई थी। उक्त हादसे में 8  लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिन्हें अस्पताल दाखिल करवाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। जिसमें से डी.ए.वी. यूनिवर्सिटी की छात्रा की आज अस्पताल में इलाज दौरान मौत हो गई है। मृतकों की पहचान  जंडियाला निवासी लवप्रीत और  गांव सुन्नड़ निवासी  गुरमीक सिंह के रूप में हुई है। तीनों के शव आज उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं।

मृतक छात्रा के पिता कुलविंद्र  सिंह का कहना है कि उनकी लड़की डी.ए.वी. यूनिवर्सिटी में पढ़ती थी। वह सोमवार को यूनिवर्सिटी से निकल रोड क्रास कर रही थी कि कार हादसे का शिकार हो गई। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया  गया, जहां इलाज  दौरान उसकी आज मौत हो गई है। बता दें कि सोमवार को उक्त यूनिवर्सिटी के पास तीन गाड़ियां आपस में टकराने से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। घटना में   8  लोग जख्मी हुए  थे, जबकि एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं घायलों में शामिल उक्त लड़की और एक लड़के की भी मौत हो गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News