Canada से लौट रही महिला की Flight में मौ*त, फैली सनसनी
punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2024 - 05:07 PM (IST)
भोगपुर : पंजाब की महिला की कनाडा से वापस लौटते समय मौत होने की सूचना है। भोगपुर के साथ लगते गांव लोहारा की महिला कमलप्रीत कौर की कनाडा से लौटते समय फ्लाइट में मौत हो गई। कमलप्रीत कौर टूरिस्ट वीजा पर कनाडा गई थी। हादसे के वक्त फ्लाइट टोरंटो से करीब ढाई घंटे का सफर तय कर चुका थी, तभी महिला कमलप्रीत कौर की सांसें फूलने लगीं। फ्लाइट में एक डॉक्टर ने महिला की जांच की लेकिन उसकी मृत्यु हो गई।
इसके बाद फ्लाइट टोरंटो लौट गई। यात्रियों को बताया गया कि तकनीकी खराबी के कारण फ्लाइट वापस जा रही है। मृतक कमलप्रीत कौर (53) करीब 4 महीने पहले कनाडा गई थी। कमलप्रीत कौर के पति मंजीत सिंह भोगपुर ब्लॉक के रस्तगो गांव के सरकारी स्कूल में लैब अटेंडेंट हैं। उन्होंने बताया कि उनके दोनों बेटे स्थाई रूप से कनाडा में रहते हैं। उनकी पत्नी अपने पहले पोते को देखने के लिए लगभग 4 महीने पहले विजिटर वीजा पर वहां गई थीं और एयर इंडिया की फ्लाइट मंगलवार को सुबह लगभग 11.30 बजे टोरंटो से रवाना हुई थी।
उनके बेटों ने उन्हें बताया कि अपनी मां को एक फ्लाइट में बिठाया था, जिस पर वे स्कूल से घर आए और उन्हें लेने के लिए बस से रवाना हो गए। रास्ते में बीच-बीच में उसका स्टेटस ऑनलाइन दिखता रहा, लेकिन जब वह खन्ना पहुंचा तो स्टेटस दिखना बंद हो गया। बाद में उनके बेटे ने बताया कि फ्लाइट में हीट एलर्जी और सांस लेने में दिक्कत के कारण मां कमलप्रीत कौर की मौत हो गई। मंजीत सिंह ने कहा कि कनाडा सरकार कह रही है कि शव के पोस्टमार्टम के बाद कमलप्रीत की मौत का कारण बताएंगे। फ्लाइट में सवार यात्रियों को केवल इतना बताया गया कि तकनीकी समस्याओं के कारण फ्लाइट को वापस कनाडा की ओर मोड़ना पड़ा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here