Cyber Crime : साइबर ठगों का नया पैंतरा, महिला को इस तरह से लगाया लाखों का चूना

punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2024 - 05:31 PM (IST)

मोहाली : पंजाब के मोहाली में साइबर फ्राड का बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें शातिर ठगों ने एक महिला से 80 लाख रुपए की ठगी को अंजाम दिया है। जानकारी अनुसार ठगों ने मोहाली की 68 वर्षीय सेवानिवृत्त महिला हरभजन कौर को चार दिनों के भीतर 80 लाख रुपये का चूना लगाया है। हालांकि मोहाली साइबर क्राइम विंग की मदद से 40 लाख रुपये ‘ब्लॉक’ कर लिए गए हैं, लेकिन शेष राशि का क्या होगा, यह अभी भी अनिश्चित है। अधिकारियों की ओर से राशि की रिकवरी और अपराधियों की पहचान के लिए जांच जारी है।  

पीड़िता हरभजन कौर ने बताया कि वह एसएएस नगर क्षेत्र की निवासी हैं और घर में अकेली रहती हैं, उनके बच्चे विदेश में हैं, को 9 दिसंबर उन्हें एक फ्राड कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को मुंबई साइबर क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया और कहा कि आपका आधार कार्ड एक मोबाइल नंबर से जुड़ा हुआ था, जो मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल था। कॉलर ने यह दावा किया कि उनके खिलाफ FIR दर्ज हो चुकी है और गैर-जमानती वारंट जारी हो चुके हैं। साथ ही, यह भी कहा गया कि उनका फोन जल्द ही ब्लॉक कर दिया जाएगा, जिससे वह घबरा गई। जिसके बाद उसने उस नंबर पर वापस कॉल किया ताकि स्थिति को स्पष्ट किया जा सके, लेकिन वह फिर से धोखाधड़ी के जाल में फंस गईं। इसके बाद उन्हें सीबीआई की छापेमारी, गिरफ्तारी और सुप्रीम कोर्ट में कार्यवाही की धमकी दी गई।

पीड़िता ने बताया कि इसके साथ ही उन्हें एक व्हाट्सएप कॉल आई, जिसमें एक व्यक्ति ने खुद को सीबीआई का निदेशक बताते हुए कहा कि उनका मामला "हाई-प्रोफाइल" है और उन्हें सुप्रीम कोर्ट से "नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट" (NOC) प्राप्त करने के लिए तुरंत पैसे जमा करने होंगे। जिसके बाद वह डर और दबाव के कारण, धोखेबाजों की सभी मांगों को पूरा करती गईं और इस तरह से तीन दिनों के भीतर कई ट्रांजेक्शन्स के जरिए लाखों की रकम उनके खाते में ट्रांसफर कर दी गई। 

इसके बाद जब उन्हें पता चला कि उनके साथ फ्राड हो रहा है तो उन्होंने इसकी शिकायत मोहाली साइबर क्राइम विंग में दी। पुलिस की त्वरित कार्रवाई के बाद, 40 लाख रुपये की रिकवरी कर ली गई, लेकिन शेष राशि की रिकवरी और अपराधियों की पहचान के लिए प्रयास जारी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News