ATM से पैसे निकालने गई महिला ठगी का शिकार, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Friday, Dec 20, 2024 - 02:56 PM (IST)

दीनानगर (हरजिन्दर सिंह गोराया): दीनानगर विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत थाना पुराना शाला पुलिस को एक महिला का एटीएम बदलकर उसके खाते से पैसे निकालने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करने की खबर मिली है। इस संबंध में पुलिस के जांच अधिकारी परमजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को दी शिकायत में परमजीत कौर पत्नी परमजीत सिंह निवासी घुराला ने बताया कि सुबह करीब 10:56 बजे तिब्बड़ी पुल के पास एटीएम से पैसे निकालने के लिए गई। पहले से ही वहां खड़े अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसका ए.टी.एम. बदल कर उसके अकाउंट में से कैनरा बैंक तिब्बड़ी में से 82,000 रुपए निकलवा कर ठगी मारी है। पुलिस द्वारा जांच पड़ताल के उपरांत महिला के बयानों के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी गई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here