तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवती की मौत, परिजनों ने लगाया धरना

punjabkesari.in Saturday, Jun 01, 2024 - 08:45 PM (IST)

दीनानगर : जानकारी के अनुसार वन विभाग का एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर, जोकि पानी का टैंकर लेकर जा रहा था, की चपेट में आने से युवती की मौत हो गई। वहीं धरने के दौरान लोगों द्वारा लगातार मांग की जा रही थी कि ट्रैक्टर चालक को तुरंत गिरफ्तार किया जाए।

वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की तो मृतक के वारिसों और धरने पर बैठे ग्रामीणों ने कहा कि जब तक इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं होगी, धरना नहीं हटाएंगे और नारेबाजी करते हुए सड़क जाम कर दी और चक्का जाम कर दिया। परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी घर से शौच के लिए खेत में गई थी और लौटते वक्त तेज रफ्तार में वन विभाग के ट्रैक्टर चालक ने बच्ची को टक्कर मार दी, जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर भागने में सफल रहा और ट्रैक्टर खेतों में पलट गया। ग्रामीणों ने कहा कि यहां पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिसके कारण ग्रामीणों ने सड़क जाम कर धरना दिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है और उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News