अपने ही दोस्त की पत्नी ले भागा 3 बच्चों का पिता, फिर किया कुछ ऐसा कि मचा हड़कंप

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2025 - 04:40 PM (IST)

 दीनानगर (हरजिंदर गोराया): पंजाब के जिला गुरदासपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दीनानगर थाने के अधीन बरियार पुलिस चौकी के गांव रामनगर से दोस्ती को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां विदेश में रह रहे दोस्त की पत्नी को उसका ही दोस्त बहला-फुसलाकर भगा ले गया और जब परिजनों ने इस बारे पुलिस को सूचित किया तो आरोपी ने अन्य साथियों की मदद से अपने दोस्त के घर पर हमला कर दिया और घर में तोड़फोड़ की।

PunjabKesari

विदेश में रह रहे युवक की भाभी और मां ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका बेटा कुछ सालों से विदेश में नौकरी कर रहा है और उनकी बहू अपने 2 बच्चों के साथ उनके घर पर रहती थी। 2 दिन पहले जब उनकी बहू घर से दूध लेने गई तो वह उनकी बहू को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। वह कहीं बाहर गया हुआ था, जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी, जिसने गुस्से में उसके घर पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

PunjabKesari

उधर, इस मामले की जानकारी देते हुए गांव रामनगर की महिला सरपंच दलजीत कौर ने बताया कि गांव का ही एक युवक, जो शादीशुदा है और उसके 3 बच्चे हैं, गांव की ही एक शादीशुदा महिला, जिसके 2 बच्चे हैं को बहला-फुसलाकर ले गया है। महिला का पति विदेश में रहता है और दोनों आपस में दोस्त हैं। जब परिवार ने पुलिस को सूचना दी तो उनके घर पर हमला कर तोड़फोड़ की गई। इस संबंध में पुलिस को सूचित कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

PunjabKesari

इस संबंध में पंचायत ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उधर, जब इस संबंध में चौकी इंचार्ज बरार जसविंदर सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला मेरे ध्यान में है और मामले की जांच अभी जारी है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर बनती कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News