Jalandhar : सोशल मीडिया फेम के लिए युवक ने लांघी मर्यादा, प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पर अश्लील...
punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 12:41 PM (IST)
जालंधर (वरुण) : सोशल मीडिया पर चर्चित होने के लिए एक युवक ने जालंधर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पर जाकर अश्लील कंटैंट जोड़ रील्स बनाकर वायरल कर दी। युवक द्वारा भगवान शिव को लेकर भी अभद्र टिप्पणी की। जैसे ही वीडियो हिंदू संगठनों के पास पहुंची तो अलग-अलग हिंदू संगठनों ने इस संबंधी पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई और कार्रवाई की मांग रखी।

जानकारी देते रोहित जोशी (शिव सेना, शिंदे ग्रुप), सुनील कुमार बंटी (शिव सेना, लॉयन), विनय कपूर (हिंदूस्तान, शिव सेना) व अन्य हिंदू नेताओं ने बताया कि उनके व्हाट्सएप पर कुछ वीडियो आई थी, जिसमें एक युवक नाबालिग लड़कियों को साथ लेकर प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पर जाकर एंकरिंग कर रहा है। उन सभी वीडियो में अश्लील कंटैंट थे जबकि भगवान शिव को लेकर भी अभद्र टिप्पणी की गई थी।
उन्होंने कहा कि प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पर इस तरह से वीडियो बनाना अशोभनीय है जिससे धार्मिक स्थल की गरिमा भंग की गई। थाना आठ में इस संबंधी शिकायत दी गई है। हिंदू संगठनों ने मांग की है कि ऐसे लोगों पर धार्मिक भावनाएं आहात करने का केस दर्ज किया जाए ताकि भविष्य में कोई भी किसी भी धार्मिक स्थल पर ऐसी हरकतें न कर सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

