नाराज जीजा को मनाने गया साला, फिर हुआ कुछ ऐसा परिवार में छा गया मातम
punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 02:26 PM (IST)

खरड़ : खरड़ में भयानक हादसा होने की खबर मिली है। जानकारी के मुताबिक, जीजे को मनाने जा रहे साले की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक की पहचान सेक्टर-124 सन्नी एन्क्लेव निवासी जसविंदर सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक की पत्नी बलजीत कौर के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता के अनुसार सोमवार रात करीब डेढ़ बजे उसके पति जसविंदर को उसकी मां कुलविंदर कौर का फोन आया। उन्होंने बताया कि बेटी मनदीप कौर और दामाद भानु प्रताप झगड़ा कर रहे हैं, इसलिए आकर उन्हें ले जाएं। इसके बाद वह और उसका पति स्विफ्ट डिजायर कार (पीबी09-एएन-5903) में शिवालिक सिटी स्थित अपनी मां के घर पहुंचे, तो ननद मनदीप कौर और दामाद भानु प्रताप ब्रेजा कार में घर से निकल गए।
माता कुलविंदर कौर के बार-बार कहने पर उसका पति उन्हें मनाने के लिए पीछे गए। जब वे खरड़ के निकट गौशाला मुंडी के पास पहुंचे तो दामाद ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए अचानक अचानक से दाहिना कट मार दिया। इससे स्विफ्ट डिजायर कार पलटकर डिवाइडर से टकरा गई और पति की गर्दन डिवाइडर और कार के बीच फंस गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वे बेहोश हो गए। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पीसीआर को फोन किया। इसके बाद दोनों को खरड़ के सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां पति जसविंदर सिंह को मृत घोषित कर दिया गया। बलजीत का आरोप है कि यह दुर्घटना भानु प्रताप की लापरवाही के कारण हुई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी गोविंद होम्स, शिवालिक सिटी निवासी भानु प्रताप राय के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here