Jalandhar :  दर्दनाक हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौ-त

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2025 - 12:20 AM (IST)

जालंधर  :  शहर में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि टांडा फाटक के  पास एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई है। हादसा उस समय घटा, जब युवक कानों में हैडफोन लगाए रेलवे लाइनें  क्रास कर रहा था कि अचानक ट्रेन की चपेट में आ गया।

मृतक की पहचान कमल वासी गाजीगुल्ला के रूप में हुई है। वहीं घटना की  सूचना  मिलते ही  मृतक के परिजन मौके पर पहुंच  गए। परिवारवालों का कहना है कि  मृतक बस्ती 9 में गारमैंट की दुकान करता था।  वह आज काम से छुट्टी लेकर कहीं जा रहा था तो  रेलवे  लाइनों  के पास ट्रेन की चपेट में गया और मौके पर ही मौत हो गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News