यदि आप भी बर्गर खाने के शौकीन, तो हो जाएं सावधान! कहीं पड़ न जाएं लेने के देने

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2025 - 05:07 PM (IST)

कपूरथला (भूषण, महाजन) :  कपूरथला के गांव धालीवाल बेट में एक 22 साल के युवक की संदिग्ध हालात में मौत होने की खबर सामने आई है। पीड़ित परिवार ने एक दोस्त पर घर से बुलाकर हत्या करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। इसी के साथ थाना ढिल्लवां ने मृतक के पिता के बयान पर दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि करते हुए एस.एच.ओ. मनजीत सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल कपूरथला के मुर्दाघर में रखा गया है। 

एस.एच.ओ. मनजीत सिंह ने यह भी बताया कि मृतक युवक की पहचान 22 वर्षीय जसकरण सिंह पुत्र बलबीर सिंह निवासी गांव धालीवाल बेट के रूप में हुई है। आरोपी युवक की तलाश जारी है। थाना ढिल्लवां के एस.एच.ओ. मनजीत सिंह ने बताया कि बलबीर सिंह का पुत्र जसकरण सिंह, जो गांव धालीवाल बेट का निवासी था, उसे शनिवार शाम करीब 4 बजे उसका दोस्त योद्धा सिंह घर से बुलाकर ले गया था। फिर लगभग 6 बजे उसने जसकरण के परिवार को फोन करके बताया कि बर्गर खाते समय जसकरण के गले में कुछ फंस गया था, जिसके चलते वह उसे ब्यास अस्पताल लेकर जा रहा है।

जब उसे ब्यास अस्पताल ले जाया गया, तो वहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद आरोपी दोस्त योद्धा सिंह मौके से फरार हो गया। एस.एच.ओ. मनजीत सिंह ने बताया कि जब मृतक जसकरण सिंह के परिजन अस्पताल पहुंचे तो उसका दोस्त पहले ही वहां से भाग चुका था और जसकरण सिंह का शव अस्पताल में पड़ा था। वहीं, मृतक के पिता बलबीर सिंह के बयान पर आरोपी योद्धा सिंह पुत्र परगट सिंह, निवासी गांव बिजली नंगल, जिला कपूरथला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News