Punjab : विदेश जाने वाला था युवक, फ्लाइट के चंद घंटों पहले घटा दर्दनाक हादसा

punjabkesari.in Saturday, Dec 14, 2024 - 08:21 PM (IST)

पट्टी : पट्टी सेना छावनी के नजदीक सरहाली रोड पर छोटी रोही के लोहे के पुल जिसकी साइड रेलिंग गायब हो चुकी है, से मोटरसाइकिल रोही में गिरने से एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गुरजंट सिंह पुत्र बाल सिंह जट निवासी भठेभेनी पट्टी ने बताया कि मेरा भाई जुगराज़ सिंह उम्र 28 वर्ष रोजी-रोटी कमाने के लिए कल विदेश दुबई जाने वाला था और रविवार की फ्लाइट की टिकट है। शाम करीब 4 बजे कुछ जरूरी सामान खरीदने के लिए वह मोटरसाइकिल से पट्टी आ रहा था। तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और पुल की रेलिंग न होने के कारण वह रोही में गिर गया।

अंदर दलदल होने के कारण रोही में फंस गया। हमें राहगीरों से गिरने की जानकारी मिली और हमने उसे बाहर निकाला और एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चाचा गुरवेल सिंह और उनके परिवार ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस कार्रवाई कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News