शादी की खुशियों के बीच छाया मातम, शादी के अगले ही दिन...
punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 01:22 PM (IST)
फाजिल्का (नागपाल): शादी की खुशियों के बीच परिवार में मातम छा गया। फाजिल्का-फिरोजपुर हाईवे पर एक भयानक सड़क हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल सवार एक युवक जा रहा था, तभी आगे चल रहे एक छोटे हाथी से उसकी टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि युवक बुरी तरह घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक फाजिल्का के गांव मियानी का रहने वाला था, जिसका नाम हरबंस सिंह था।
पता चला है कि युवक के भाई की शादी थी और कल बारात थी और आज वह अपने रिश्तेदारों को रेलवे स्टेशन पर छोड़कर गांव लौट रहा था, तभी रास्ते में यह हादसा हो गया। भाई की शादी की खुशियां इतनी ज्यादा थीं कि अचानक खुशियां मातम में बदल गईं। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

