Punjab : दर्दनाक हादसा : 7 बहनों के इकलौते भाई को ऐसे खींच ले गई मौत
punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2025 - 06:26 PM (IST)
भवानीगढ़ (विकास) : बीती देर शाम गांव घराचों के पास सुनाम रोड पर एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। इस घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 20 वर्षीय चन्नी सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी घराचों के रूप में हुई। मृतक चन्नी सिंह पास के गांव नागरी में एक भट्ठे पर मजदूरी करता था और वह सात बहनों का इकलौता भाई था। बीती देर शाम जब वह भट्ठे से काम खत्म करके अपने मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था, तभी गांव घराचों के पास सुनाम मुख्य सड़क पर सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इस भयानक हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक युवक बेहद गरीब परिवार से संबंधित था और अपने परिवार का एकमात्र सहारा था। घटना के बाद मृतक युवक का शव काफी समय तक खेतों में पड़ा रहा, जिसे लेकर मौके पर इकट्ठे हुए किसान नेताओं और आम लोगों में गुस्सा फैल गया। पंजाब सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए लोगों ने जोरदार नारेबाजी की और सुनाम-पटियाला मुख्य सड़क को कुछ समय के लिए जाम कर दिया।
लोगों के विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस प्रशासन ने एंबुलेंस मंगवाई और मृतक का शव संगरूर के सरकारी अस्पताल भेजा। उधर, एएसआई मेजर सिंह ने कहा कि युवक को टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं। मामले के संबंध में मृतक के पारिवारिक सदस्यों के बयान दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी।