Punjab : जिस घर में बजनी थी शहनाई वहां पसरा मातम, हुआ कुछ ऐसा ...

punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2025 - 07:02 PM (IST)

होशियारपुर : होशियारपुर-चिंतपूर्णी रोड पर बीती रात एक भयानक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार होशियारपुर-चिंतपूर्णी नेशनल हाईवे पर थाना सदर के अंतर्गत आने वाले गांव कोटला गौसपुर में स्थित माऊंट व्यू कॉलोनी के युवक मनजीत सिंह (25) उर्फ सौरव की एक निजी बस से टकराने के कारण मौत हो गई।

हादसा उस समय हुआ, जब सौरव अपने माता-पिता के लिए दवा लेकर गांव चौहाल से वापस घर लौट रहा था। चिंतपूर्णी रोड पर एक निजी होटल के सामने बस से टकराने के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने उसके माता-पिता को फोन किया और सौरव को घायल अवस्था में पहले सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया। इसके बाद उसे होशियारपुर-चंडीगढ़ रोड पर स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सौरव के पिता और गांव के सरपंच ने बताया कि सौरव की कुछ दिनों बाद ही शादी होने वाली थी। सौरव अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। पेशे से सौरव टैक्सी व्यवसाय से जुड़ा हुआ था। थाना सदर में जांच अधिकारी गुरदियाल सिंह ने बताया कि बस को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News