ब्यास दरिया में डूबने से युवक की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 05:52 PM (IST)

टांडा उड़मुड़ (पंडित): होशियारपुर के टांडा उड़मुड़ में दशहरे से एक दिन पहले दर्दनाक घटना सामने आई है। दरअसल बीते दिन ब्यास दरिया पल रडा मंड से छलांग मारने वाले गांव तलवंडी सल्लां निवासी युवक तजिंदर सिंह का शव कल शाम बरामद हुआ है। बाबा दीप सिंह सेवा दल के प्रमुख भाई मनजोत सिंह तलवंडी की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला और वारिसों को सौंप दिया। युवक किन परिस्थितियों में पानी में कूदा, इसका अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।