डंकी लगाककर America भेजा था बेटा, अब बक्से में होकर आया बंद, नहीं देखी जा रही बिलखती मां (Video)

punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 04:02 PM (IST)

सुल्तानपुर लोधी (चंद्र) : आए दिन पंजाब की जवानी डंकी का शिकार होती जा रही है। ताजा मामला सुल्तानपुर लोधी के भैणी हुसैन खां गांव से सामने आया है। यहां का एक युवक विनोद सिंह करीब दो साल पहले अपना भविष्य उज्ज्वल बनाने और अच्छी जिंदगी की तलाश में डंकी रास्ते अमेरिका गया था, लेकिन अमेरिका पहुंचते ही कैंसर नामक लाइलाज बीमारी ने उसे जकड़ लिया।

वहां लम्बे समय तक बीमार रहने के बाद युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान विनोद सिंह के रूप में हुई है। युवक के माता-पिता का कहना है कि उन्होंने 40 लाख रुपये कर्ज लेकर अपने बेटे विनोद सिंह को आंखों में ढेरों सपने लेकर विदेश भेजा था, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि उन पर दुखों का इतना बड़ा पहाड़ टूट पड़ेगा। जैसे ही बंद बक्से में युवक का शव गांव पहुंचा तो गांव में शोक की लहर दौड़ गई। रोते-बिलखते परिवार ने अपने बेटे को अंतिम विदाई दी।

विनोद के पिता कहते हैं कि जब उसे अमेरिका भेजा गया तो विनोद सात महीने बाद अमेरिका पहुंचा था क्योंकि उसने सात महीने तक डंकी के जरिए जंगलों का सफर किया था और लंबी यात्रा के बाद वह अमेरिका पहुंचा था। अमेरिका पहुंचने के एक महीने बाद उन्हें कैंसर जैसी बीमारी हो गई। यह बात उन्हें विनोद के साथ रहने वाले दोस्तों से पता चली। काफी समय तक विनोद का इलाज उसके दोस्तों ने एक दूसरे की मदद से कराया लेकिन आखिरकार इस बीमारी से लड़ते हुए विनोद की मौत हो गई।

मां की आंखें अब भी अपने बेटे का कर रही इंतजार

विनोद की मां की नम आंखें अभी भी अपने बेटे का इंतजार कर रही हैं। रोती हुई मां ने बताया कि घर में गरीबी के कारण उसका बेटा कहता था, "गरीबी दूर करने के लिए उसे अमेरिका भेज दो।" उन्होंने जमीन बेचकर और कुछ कर्ज लेकर उसे अमेरिका भेजा था। अमेरिका पहुंचने के बाद उन्होंने वहां डेढ़ महीने तक काम किया और बीमार पड़ गया। उनका बेटा दो साल तक इस बीमारी से जूझता रहा। उन्होंने कहा, "बेटा, घर आ जा और यहीं इलाज कराओ", लेकिन बेटा कहता, "नहीं मां, वहां कोई इलाज नहीं है, यहां इलाज है।" लेकिन धीरे-धीरे उनकी बीमारी बढ़ती गई और उसका इलाज नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें पता होता तो वे अपने बेटे को नहीं भेजते। परिवार ने सरकार से मदद की अपील करते हुए कहा है कि वे भारी कर्ज में डूब गए हैं और इसे चुकाने में असमर्थ हैं। उन्होंने सरकार से इस दुःख में मदद की गुहार लगाई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News