बहन को एयरपोर्ट छोड़ने जा रहे युवक की दर्दनाक हादसे में मौत
punjabkesari.in Sunday, Mar 23, 2025 - 02:51 PM (IST)

दीनानगर (हरजिंदर गोराया) : सरहदी जिला गुरदासपुर के अधीन आने वाले कस्बा काहनूवांन क्षेत्र के गांव गुन्नोपुर सैदोवाल के एक नौजवान की सड़क हादसे में मौत हो जाने की दुखद खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, नौजवान अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था जो अपनी बहन को दिल्ली एयरपोर्ट से लेकर जा रहा था, कि शंभू बैरियर के पास एक खतरनाक सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई।
मरहूम मनिंदर सिंह के परिवार के सदस्य और सरपंच गुरमुख सिंह वजीर ने बताया कि मनिंदर सिंह, पिता सतनाम सिंह, अपनी बहन और बहन के ससुराल वालों के साथ दिल्ली जा रहा था, क्योंकि उसकी बहन की फ्लाइट दिल्ली से कनाडा के लिए थी। जब वे शंभू बैरियर पहुंचे, तो उनकी कार के सामने एक ट्रक खड़ा था। मनिंदर सिंह की कार भी ट्रक के पीछे खड़ी हो गई और इसके अलावा दो और गाड़ियां भी पीछे खड़ी थीं। इसी दौरान, पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक बेकाबू होकर इन खड़ी गाड़ियों से टकरा गया, जिसके कारण मनिंदर सिंह, जो कार में सवार था, वह ट्रक के नीचे दब गया और कार बुरी तरह से हादसे का शिकार हो गई।
इस हादसे में मनिंदर सिंह की मौत हो गई और कार चालक के अलावा एक महिला सवारी को भी गंभीर चोटें आई हैं।