पैदल भारत यात्रा पर निकला युवक, अब तक इतने राज्यों को पार कर पहुंचा Punjab

punjabkesari.in Tuesday, Aug 06, 2024 - 06:32 PM (IST)

दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया): यूपी का रहने वाला एक युवक भारत की यात्रा पर निकला है। भारत यात्रा का सपना लेकर सनोज नामक युवक पिछले 2 वर्षों से लगातार 22 राज्यों से होकर 22 हजार किलोमीटर की यात्रा करने के बाद आज गुरदासपुर जिले में पहुंचा। इस दौरान बातचीत करते हुए युवक ने बताया कि वह बचपन से ही भारत की पैदल यात्रा करना चाहता था और उसने पहली बार यह यात्रा अरुणाचल प्रदेश से शुरू की थी, लेकिन खराब स्वास्थ्य के कारण अब वह तीसरी बार हिम्मत करके वह पैदल यात्रा पर निकल पड़ा है। उसने बताया कि रास्ते में बहुत कठिनाइयां आईं, एक-एक सप्ताह तक बुखार नहीं उतरा, लेकिन फिर भी उसने हिम्मत नहीं हारी और अब गुरदासपुर पहुंचा हैं। इसके बाद उसकी यात्रा जम्मू-कश्मीर में समाप्त होगी और उसका मुख्य उद्देश्य भारतीय संस्कृति पर एक किताब लिखना है। 

PunjabKesari

यह भी पढ़ें :  Canada व Australia में पंजाबियों को नहीं मिल रही Entry, जानें वजह

सनोज ने बताया कि उन्हें सबसे ज्यादा तकलीफ तब हुई जब वह धारीवाल शहर से गुरदासपुर के लिए निकले, रास्ते में कुछ युवकों ने उनके बैग के पीछे लगे भारत के झंडे को बुरा-भला कहा। सनोज ने कहा कि उसने अब तक 22 राज्यों की यात्रा की है लेकिन उन्हें आश्चर्य हुआ कि जब उन युवाओं ने उन्हें यह बात कही तो वह भावुक हो गए और सहम के साथ अपनी यात्रा शुरू की। उसने आगे बताया कि वह पंजाब जा रहा था जो उनका बहुत सम्मान किया गया। वह गुरुद्वारों, मंदिरों, मस्जिदों हर जगह रहे, लेकिन किसी ने भी उनके बारे में बुरा नहीं कहा, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा दुख तब हुआ जब कुछ युवाओं ने उनसे हिंदुस्तान के बारे में  बुरा कहने को कहा। उन्हें इस बात पर आश्चर्य हुआ कि आखिर वह भारत में रहकर कोई अपने देश के बारे में ऐसी बात क्यों कह सकता है, उन्होंने भरे मन से कहा कि उन्हें समझ नहीं आया लेकिन उन्हें शिकायत जरूर होगी कि हमारे देश में रहकर लोग देश को बुरा क्यों कहते हैं?

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News