जालंधर में युवक की चाकू घोंप कर बेरहमी से ह'त्या, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Tuesday, Aug 05, 2025 - 10:32 AM (IST)

जालंधर (वरुण): बाबू जगजीवन राम चौक पर स्थित नशा छुड़ाओ केंद्र बाहर मामूली झगड़े के एक दिन बाद दोस्त ने ही दोस्त की चाकू घोंप कर हत्या कर दी। जैसे ही बेसुध होकर युवक नीचे गिरा तो लोग इकट्ठा हो गए। चाकू लगने से हत्यारा युवक समेत 2 युवक घायल हुए है। युवकों की हालत देख राहगीरों ने उन्हें खून से लथपथ हालत में सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां एक युवक को मृत घोषित कर दिया जबकि 2 युवकों का इलाज शुरू कर दिया गया। मृतक की पहचान सचिन मलहोत्रा (25) पुत्र प्रेम चंद निवासी नजदीक दशहरा ग्राऊंड बस्ती शेख के रूप में हुई है।
सचिन की मां कांता देवी ने बताया कि रविवार को किसी बात को लेकर सचिन का अपने दोस्त शुभम कल्याण से झगड़ा हुआ था। इस विवाद की शिकायत थाना पांच की पुलिस को दी गई थी लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। ऐसे में सोमवार दोपहर सचिन के दोस्तों ने उसे घर से बुलाया। कुछ समय बाद ही पता लगा कि नशा छुड़ाओं केंद्र बाहर सचिन को चाकू मार दिए। सचिन और शुभम दोनों पहले नशा करते थे लेकिन अब वह उसी नशा छुड़ाओ केंद्र से नशा छोड़ने के लिए गोली खा रहे थे।
बताया जा रहा है कि जैसे ही सचिन नशा छुड़ाओ केंद्र के बाहर पहुंचा तो शुभम कल्याण ने सचिन से गाली-गलौच शुरू कर दी और देखते ही देखते तीन बार उस पर चाकू से वार दिया। सचिन के दोस्त तनिष्क ने उसे बचाना चाहा तो उसे भी चाकू घोंप दिया जबकि चाकू लगने से खुद आरोपी शुभम भी घायल हो गया। जैसे ही राहगीरों ने युवकों को खून से लथपथ देखा तो उन्हें सिविल अस्पताल ले गए लेकिन सचिन को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
इस संबंधी तुरंत थाना 5 की पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद थाना 5 के प्रभारी साहिल चौधरी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है। मृतक सचिन शादीशुदा था जिसकी 2 साल की बेटी भी है। उधर, थाना पांच के प्रभारी साहिल चौधरी ने कहा कि दोनों में रविवार को झगड़ा हुआ था लेकिन उनके पास कोई शिकायत नहीं आई और न ही कोई सिविल अस्पताल से मेडिकल करवाया गया था। उन्होंने कहा कि शुभम खिलाफ सचिन की मां कांता देवी के बयाने पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। अस्पताल से छुट्टी मिलते ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
राहगीरों ने बनाई हत्या की लाइव वीडियो
वहीं, इस हत्या होने की एक कार सवार राहगीर ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाई जो बाद में वायरल हो गई। वीडियो बनाने वाली युवती कहती सुनाई दे रही है कि युवक को चाकू मारे जा रहे हैं। यह कुछ हत्या कुछ ही समय में बस्ती इलाके में तीसरी हत्या है। बस्तियात क्षेत्र में लॉ एंड ऑर्डर की कोई स्थिति नहीं रह गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here