Punjab में बड़ी वारदात, व्यक्ति की हत्या कर मिट्टी में दबाई लाश

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2025 - 06:26 PM (IST)

होशियारपुर  :  होशियारपुर के थाना सदर के अधीन आने वाले गांव पटियालियां में उस समय सनसनी फैल गई,  जब थाना सदर की पुलिस ने एक व्यक्ति की लाश खेतों से मिट्टी में दबी हुई बरामद की। जानकारी के अनुसार, थाना सदर पुलिस के अधीन आने वाले गांव पटियालियां में एक व्यक्ति को उसके साथियों ने मारकर जमीन में दफना दिया था, जिसके बाद वे फरार हो गए थे।

जानकारी देते हुए मृतक की बेटी ने बताया कि उसका पिता लकड़ी काटने का काम करता था और गांव से अपने चार साथियों के साथ पटियालियां में पॉपलर के पेड़ काटने के लिए गया था। 21 फरवरी से वह लापता था। इसके बाद, उन्होंने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर उसकी तलाश शुरू की और बीती रात उन्हें पता चला कि उसके पिता की हत्या उन्हीं के साथियों ने गला घोंटकर कर दी है। हत्या के बाद व्यक्ति की लाश खेत में ही दफना दी गई थी।

इसके बाद, परिवार ने थाना सदर पुलिस से संपर्क किया और आज सुबह थाना सदर की पुलिस ने गांव के गणमान्य लोगों की मौजूदगी में लाश को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल होशियारपुर भेज दिया। मौके पर पहुंचे थाना सदर के एसएचओ ने बताया कि उन्हें बीती रात ही सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति की लाश खेतों में दबी हुई है। इसलिए, आज सुबह गांव के गणमान्य लोगों को साथ लेकर लाश को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल होशियारपुर भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि परिवार के बयानों के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है और दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News