जालंधर में बाढ़ का कहर: पानी के तेज बहाव में बहा युवक, तलाश में जुटी टीमें
punjabkesari.in Friday, Sep 05, 2025 - 05:34 PM (IST)

जालंधर : पंजाब में बाढ़ की स्थिति लगातार भयावह होती जा रही है। अब तक बाढ़ से पूरे राज्य में 43 लोगों की जान जा चुकी है, वहीं ताज़ा मामला जालंधर जिले से सामने आया है, जहां लोहियां गांव का एक युवक बाढ़ के पानी में बहकर लापता हो गया है।
जानकारी के अनुसार, लापता युवक की पहचान गुरप्रीत सिंह पुत्र जगजीत सिंह निवासी गांव लोहियां के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि गुरप्रीत सिंह शुक्रवार को गांव चिट्टी वेई, खालेवाल पुल (थाना लोहियां, सब-डिवीजन शाहकोट) के पास अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर बाढ़ के पानी में उतरा था। इसी दौरान अचानक पानी का तेज बहाव आया और गुरप्रीत सिंह बह गया। घटना के बाद से ही उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद जालंधर ग्रामीण के एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क ने तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए। प्रशासन ने मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। एनडीआरएफ की टीम, गोताखोरों और स्थानीय प्रशासन ने संयुक्त अभियान छेड़ दिया है और युवक की तलाश के लिए बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। ग्रामीणों की भी मदद ली जा रही है। पुलिस ने आसपास के इलाकों में लोगों से अपील की है कि वे बाढ़ के पानी में न उतरें क्योंकि पानी का बहाव बहुत तेज़ है और जरा-सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।
गौरतलब है कि पंजाब में पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण नदियों और दरियाओं में पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है। निचले इलाकों में पानी घुसने से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो चुका है। अब तक राज्य में बाढ़ की चपेट में आकर 43 लोगों की मौत हो चुकी है।