नौकरी की तलाश में आया युवक बना लूट का शिकार, होश में आया तो रह गया दंग

punjabkesari.in Wednesday, Jun 01, 2022 - 04:06 PM (IST)

लुधियाना (राम/मुकेश): नेपाल से नौकरी की तलाश में आए बहादुर से हजारों रुपए की नकदी, एक मोबाइल फोन और एक घड़ी लूटने के बाद लुटेरे उसे घायल अवस्था में कूड़े में फेंक कर फरार हो गए। लूट का शिकार हुए प्रेम बहादुर ने बताया कि वह काम की तलाश में नेपाल से लुधियाना आया था। वह पिछले दिनों फिरोजपुर रोड स्थित एक होटल में इंटरव्यू देकर लौट रहा था। इसी बीच वह चीमा चौक आया और एक दुकान से सामान खरीदा। इसके बाद दुकानदार ने बहादुर को आगे जाने के लिए फोन करके एक ऑटो वाले को बुलाया। जब प्रेम बहादुर ऑटो में चढ़ गया तो उसके साथ 2-3 अन्य युवक भी उसमें सवार हो गए।

ऑटो के कुछ दूर जाने के बाद उसमें सवार युवकों ने उसका मोबाइल फोन, नकदी व घड़ी छीनना शुरू कर दिया। उसने विरोध किया तो लुटेरों ने उसे पीटना शुरू कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। बहादुर ने कहा कि लुटेरों ने उसे सुंघा कर बेहोश कर दिया। इसके बाद लुटेरों ने 40 हजार रुपए नकदी, एक मोबाइल फोन और एक घड़ी लूट ली और कूड़े के ढेर में फेंक कर फरार हो गए।

जब उसे होश आया तो कुछ लोगों ने उसकी मदद की और चिकित्सकीय मदद मुहैया कराई। बहादुर ने कहा कि लूट की शिकायत दर्ज कराने के लिए उन्हें काफी परेशानी से गुजरना पड़ा। ढोलेवाल थाने वाले कह रहे हैं कि यह हमारी हद नहीं है और मोती नगर थाने वाले कह रहे हैं कि यह एरिया हमारा नहीं है। अंत में मोती नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई।

प्रेम ने संदेह जताते हुए कहा कि इसके पीछे उस दुकानदार का हाथ है जिससे उसने सामान खरीदा था। बहादुर ने कहा कि दुकानदार ने ही ऑटो डीलर को फोन किया था। मोती नगर थाना के आई.ओ. विपन कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने मौके पर ही दुकानदार को पकड़ने का भी प्रयास किया लेकिन दुकान बंद होने के कारण वह पकड़ा नहीं जा सका। पुलिस ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini