Jalandhar : वकील से फिरौती लेने आया युवक पुलिस हिरासत में, फेसबुक पर हो रही थी डिमांड
punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 12:42 AM (IST)

जालंधर : शहर के जाने-माने वकील मनदीप सिंह सचदेव से 50 हजार रुपए की फिरौती लेने आए एक युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से वकील को फेसबुक पर लगातार पैसे की डिमांड की जा रही थी। इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जाल बिछाया और युवक को पकड़ लिया।
सूत्रों के अनुसार, वकील मनदीप सिंह सचदेव को पिछले कुछ दिनों से फेसबुक के जरिए संदेश मिल रहे थे, जिनमें उनसे 50 हजार रुपए की मांग की जा रही थी। पैसे न देने की स्थिति में वकील और उनके परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी भी दी गई थी। इससे वकील परेशान हो गए और मामले की जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए छानबीन शुरू की और जब आरोपी युवक वकील से पैसे लेने पहुंचा तो उसे रंगे हाथ पकड़ लिया गया। फिलहाल युवक पुलिस हिरासत में है और उससे पूछताछ जारी है।
वहीं, दूसरी तरफ हिरासत में लिए गए युवक ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उसका इस धमकी या फिरौती से कोई लेना-देना नहीं है। युवक का दावा है कि उसे खुद एक फोन आया था, जिसमें किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसे धमकाया कि अगर उसने वकील से 50 हजार रुपए नहीं लिए और उन्हें नहीं सौंपे, तो उसके परिवार को नुकसान पहुंचाया जाएगा। युवक ने कहा, “मैं कोई गलत इंसान नहीं हूँ। अगर मैं सच में गलत होता तो खुद क्यों सामने आता। मुझे सिर्फ मजबूरी में पैसे लेने के लिए कहा गया था।”