अब आधार से लिंक होंगे बिजली कनैक्शन के खाता नंबर

punjabkesari.in Saturday, Oct 27, 2018 - 09:20 AM (IST)

पटियाला (परमीत): पंजाब राज्य बिजली निगम लिमिटेड (पावरकॉम) ने अपने हर तरह के उपभोक्ताओं के बिजली कनैक्शन खाता नंबर को आधार से जोडऩे का फैसला किया है।

पावरकॉम के डिप्टी चीफ इंजीनियर रैगुलेशन नेेे सभी चीफ इंजीनियर्स को जारी किए एक पत्र में स्पष्ट किया है कि नए जारी होने वाले हर तरह के कनैक्शन के लिए जरूरी फार्म में आधार नंबर बताने वाला कॉलम बना दिया गया है। इसके अलावा फील्ड अफसरों को यह भी निर्देश देने के लिए कहा गया है कि तय समय के अंदर सभी उपभोक्ताअों के कनैक्शनों के खाता नंबर के साथ ही आधार का नंबर भी जोड़ा जाए।

जिन उपभोक्ताओं के पास अभी तक आधार कार्ड नहीं हैं, उन्हें यह हल्फिया बयान देना पड़ेगा कि उनके पास आधार कार्ड नहीं है। पावरकॉम की यह पहल अपने आप में जहां अनोखी कही जा सकती है, वहीं इसी तरह सरकार द्वारा हर व्यक्ति का डाटा सिर्फ आधार कार्ड से जोड़ कर सिंगल आई.डी. बनाने का प्रयत्न किया जा रहा है।

Vatika