इस जिले के आम आदमी क्लीनिक ने राज्य भर में हासिल किया पहला स्थान

punjabkesari.in Tuesday, Oct 11, 2022 - 04:17 PM (IST)

लुधियाना (विकी) : 100 क्लीनिकों की कार्यगुजारी पर संतोष व्यक्त करते हुए पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जोड़ामाजरा ने कहा कि लुधियाना के आम आदमी क्लीनिक में पिछले 2 माह के दौरान 35504 मरीजों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि लुधियाना में चांद सिनेमा के पास आम आदमी क्लिनिक ने सबसे ज्यादा मरीजों के साथ राज्य भर से पहला स्थान हासिल किया है। यहां 15 अगस्त से अब तक (11 अक्टूबर) 6505 मरीजों का स्वास्थ्य जांच की जा चुकी है।

कैबिनेट मंत्री ने जानकारी सांझा करते हुए बताया कि लुधियाना में अब तक 35504 मरीजों की जांच की जा चुकी है। लुधियाना में 9 में से 6 आम आदमी क्लीनिक घनी आबादी वाले इलाकों में स्थित हैं। उन्होंने कहा कि चांद सिनेमा क्लिनिक के बाद आम आदमी क्लिनिक धनदारी कलां में सबसे ज्यादा मरीज (6329) थे, जहां 544 टेस्ट भी किए गए। इसी तरह खन्ना के लालहेड़ी मार्ग स्थित आम आदमी क्लिनिक में 5102 मरीजों की जांच की गई, जबकि रायकोट के क्लिनिक में 3676 मरीजों की जांच की गई।

जौड़ामाजरा ने कहा कि ताजा आंकड़ों के अनुसार एस.ए.एस. नगर में कुल 44026 मरीजों का इलाज किया गया है और 5449 लैब टेस्ट किए गए हैं, जबकि जिला लुधियाना ने 35504 मरीजों और 3853 क्लिनिकल टेस्ट के साथ 23 जिलों में दूसरा स्थान हासिल किया है। इसी तरह जिला अमृतसर ने 26377 रोगियों और 3193 क्लीनिक टैस्ट के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है। इसके अलावा, राज्य भर में कुल 39414 क्लीनिक टैस्ट के साथ 15 अगस्त से 11 सितंबर, 2022 तक मरीजों की संख्या 3,01,948 तक पहुंच गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

News Editor

Kamini