''आम आदमी पार्टी'' ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप, दी यह चेतावनी

punjabkesari.in Tuesday, Dec 28, 2021 - 02:55 PM (IST)

चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी पंजाब के सह प्रभारी राघव चड्ढा ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़े आरोप लगाते हुए कहा है कि जब से चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी के 14 काउंसलर जीते हैं, तभी से भाजपा ने खरीद-बिक्री शुरू कर दी है। राघव चड्ढा ने कहा कि भाजपा के बड़े-बड़े केंद्रीय मंत्री उनकी पार्टी के लोगों को फोन करके यह कह रहे हैं कि वह उनको ग्रह मंत्री के साथ मिला सकते हैं या जे.पी. नड्डा के साथ मुलाकात करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि उक्त भाजपा नेता उनकी पार्टी के लोगों को पैसे और पद का लालच देकर बहकाने की कोशिश कर रहे हैं।

राघव चड्ढा ने कहा कि पंजाब भाजपा के प्रभारी गजेंद्र शेखावत पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि वह खुद इस सभी मामलो में शामिल हैं और हमारे लोगों के साथ संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा कि भाजपा को ऐसी गंदी राजनीति बंद कर देनी चाहिए। इसको पंजाब के लोग कभी भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। राघव चड्ढा ने कहा कि हम पार्टी के लोगों के ऑडियो कॉल को रिकॉर्ड करेंगे। गुप्त कैमरों के माध्यम से रिकॉर्डिंग करके सब कुछ सार्वजनिक किया जाएगा। भाजपा नेता रात में चंडीगढ़ में 3 विजयी पार्षदों के घर पहुंचे और उनमें से 2 को 50-50 लाख रुपए और एक को 75 लाख रुपए देने की कोशिश की।

चड्ढा ने कहा कि भाजपा की ऐसीं हरकते सामने आने के बाद अब पार्टी चौकन्नी हो गई है। यदि इस मामलो में कोई कानूनी धारा लगती हुई तो वह चुनाव कमीशन से लेकर अदालत तक भी जाएंगे। उन्होंने कहा कि जनता की अदालत में भाजपा का असली चेहरा सामने लाया जाएगा। भाजपा के पास असंख्य पैसा है और अपनी दौलत की वजह से ही अब हमारे लोगों को खरीदने की कोशिश कर रही है। इस मौके कांग्रेस विधायक फतेहजंग बाजवा के भाजपा में शामिल होने पर तीखा हमला करते राघव चड्ढा ने कहा कि मतदान नजदीक आते-आते कांग्रेस में सिर्फ 2-3 विधायक ही रह जाएंगे और बड़े-बड़े मंत्री और विधायक सब पार्टी छोड़ देंगे। पंजाब में कांग्रेस खत्म होने की कगार पर है और वह पंजाब की जनता को कहना चाहते हैं कि कांग्रेस को वोट देकर अपनी वोट बर्बाद न करें। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini