फगवाड़ा व जलालाबाद में उपचुनाव लड़े जाएं या नहीं, ‘AAP’ हाईकमान रिपोर्ट लेने में लगी

punjabkesari.in Thursday, Jun 13, 2019 - 10:50 PM (IST)

जालंधर(बुलंद): लोकसभा चुनावों में कई मौजूदा विधायक भी चुनाव लड़े थे, जिनमें से कई विधायक सांसद बनने में कामयाब भी हुए इनमें जलालाबाद से सुखबीर सिंह बादल और फगवाड़ा से सोमनाथ का नाम शामिल है। अब इन दोनों सीटों पर उपचुनाव होने हैं, जिसके लिए आम आदमी पार्टी (आप) अपने पार्टी नेताओं से रिपोर्टें लेने में जुटी हुई है। 

पार्टी सूत्रों के मुताबिक पार्टी हाईकमान ने पंजाब के 2 विधायकों की जिम्मेवारी लगाई है कि वे एक रिपोर्ट तैयार करके हाईकमान को भेजें जिसमें बताया जाए कि क्या जलालाबाद और फगवाड़ा में विधानसभा उपचुनावों में पार्टी के उम्मीदवारों को मैदान में उतारा जाए या नहीं। जानकारों की मानें तो जिस प्रकार आप पार्टी की लोकसभा चुनावों में 13 में से 12 सीटों पर जमानत जब्त हुई है, उसके बाद पार्टी में बेहद निराशा का आलम पसरा हुआ है। इस माहौल में पार्टी हाईकमान सोचने को मजबूर है कि क्या उपचुनावों में पार्टी हिस्सा लेगी या नहीं। इस बात की रिपोर्ट इस माह के अंत तक पार्टी को सौंप दी जाएगी, जिसके बाद पार्टी फैसला लेगी कि अगर चुनाव लड़े तो किन उम्मीदवारों को मौका दिया जाए। सूत्रों की मानें तो ज्यादा अनुमान यही है कि शायद आप पार्टी उपचुनावों से किनारा ही न कर ले। 

Vaneet