'आप' में घमासान, प्रवासी पंजाबी हुए निराश

punjabkesari.in Tuesday, Jul 31, 2018 - 03:26 PM (IST)

सिडनीः आम आदमी पार्टी (आप) में चल रहे घमासान के कारण प्रवासी पंजाबियों में निराशा पार्इ जा रही है। पार्टी के वरिष्ठ नेता सुखपाल खैहरा को पंजाब विधानसभा में विपक्ष के पद से हटाने के बाद यह घमासान तेज हुआ है।

प्रवासी पंजाबियों ने 'आप' को चुनावों के समय भारी फंड दिया था। आप की लड़ार्इ के मद्देनजर  वह खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। उनका कहना है कि अलग -अलग गुरुद्वारों और पार्कों में जहां भी पंजाबी जुड़कर बैठते हैं, वहां आप पार्टी के बारे ही चर्चा होती है। बस इतना ही नहीं प्रवासी पंजाबी भ्रष्टाचार, नशा मुक्त और ख़ुशहाल पंजाब का सपना तोड़ने के लिए आम आदमी पार्टी की लीडरशिप को कोस रहे हैं। 


उधर आस्ट्रेलियन आर्मी में से सेवामुक्त हुए सार्जेंट मेजर कुलदीप सिंह ने खैहरा को फिर पद पर बहाल करने पर ज़ोर दिया है। उन्होंने कहा कि खैहरा मुख्यमंत्री और अकाली दल के नेताओं के साथ जिस तर्क के साथ शब्दिक जंग में टक्कर लेते हैं, उसकी मिसाल कहीं भी नहीं मिलती। उन्होंने कहा कि पार्टी नेता मज़ूबत विपक्ष के नेता की शक्ति को कमज़ोर कर रहे हैं, जो कि पंजाब के लिए बहुत निंदनीय बात है। 

Vatika