विधायकों को Adjust करने के लिए आम आदमी पार्टी कर सकती है यह काम

punjabkesari.in Sunday, Apr 03, 2022 - 03:38 PM (IST)

लुधियाना (हितेश/बिक्की): आम आदमी पार्टी की तरफ से जिस तरह लगातार दूसरी बार जीतने वाले विधायकों की जगह पहली बार विधान सभा पहुंचने वाले नेताओं को मंत्री बनाया गया है उसे लेकर चर्चा शुरू हो गई है। आने वाले समय दौरान भी पहली बार जीतने वाले विधायकों को अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है। मिली जानकारी मुताबिक दूसरी और पहली बार जीतने वाले विधायकों को एडजस्ट करने के लिए चेयरमैन लगाया जा सकता है।

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस में उथल-पुथल जारी, दो ब्लाक प्रधानों ने दिया इस्तीफा

इसका कारण है कि आम आदमी पार्टी के पास इस समय पुराने समय से जुड़े हुए ज्यादा बड़े नेता ऐसे नहीं हैं, जो विधायक न बने हों। हालांकि नेताओं को एडजस्ट करने के बाद भी चेयरमैनों की काफी पोस्टों बाकी रह जाएंगी। इन पोस्टों पर पहली बार जीतने वाले विधायकों को एडजस्ट करने की चर्चा इसलिए भी हो रही है क्योंकि ज्यादातर पहली बार जीतने वाले विधायकों को मंत्री बनाने पर कुछ विधायकों में असंतोष देखने को मिल रहा है जिनको शांत करने के लिए कैबिनेट रैक वालों को चेयरमैन बनाया जा सकता है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News