सदन से आम आदमी पार्टी ने किया वॉकआउट, जानें कौन से बिल हुए पास

punjabkesari.in Thursday, Nov 07, 2019 - 03:07 PM (IST)

चंडीगढ़: श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर बुलाए गए विशेष सत्र का दूसरा दिन काफी हंगामेदार रहा। कैबिनेट मंत्री ब्रह्म मोहिंद्रा ने सदन में पंजाब राज्य विधानमंडल (अयोग्यता पर रोक) रोक अमेंडमेंट बिल 2019 बिल पेश किया, लेकिन आम आदमी ने इस बिल का विरोध करते हुए इस बिल को वापस लेने की मांग की। जिसके बाद सदन में बहसबाजी शुरु हुई और हंगामा हो गया तथा बाद में सदन की कार्यवाही खत्म करनी पड़ी। 

विधानसभा के दूसरे दिन ब्रह्म मोहिंद्रा की तरफ से सदन में 2 बिल पेश किए गए। पहले पंजाब गैर शिक्षा प्राप्त शैक्षिक संस्थाओं की फीसों को रेगूलेट करने सम्बन्धित संशोधन बिल सदन में पेश किया गया, जबकि दूसरा राजीतिक सलाहकारों को अयोग्य होने से बचाने के लिए बिल पेश किया गया। हालांकि इन दोनों बिलों का विपक्ष की तरफ से विरोध किया गया और नारेबाजी भी की गई। वहीं लोक इंसाफ पार्टी के नेता सिमरजीत सिंह बैंस ने भी विरोध करते हुए कहा कि पहले पंजाब से किए गए वादों को पूरा करे सरकार, पंजाब के किसान को कर्जा मुक्त नहीं किया जाता तब तक इसे वापिस लिया जाए, लेकिन विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। आम आदमी पार्टी ने सदन से वॉकआउट कर दिया परन्तु इसके बावजूद इन 2 बिलों को पास कर दिया गया। 
 

Vaneet