IPS अफसर निंबले के तबादले पर उठे सवालों को लेकर आम आदमी पार्टी ने दी प्रतिक्रिया

punjabkesari.in Sunday, Apr 03, 2022 - 02:10 PM (IST)

चंडीगढ़ : होशियारपुर में तैनात आई.पी.एस. अफसर ध्रुमन निंबले के तबादले को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। इस तबादले को लेकर कांग्रेस द्वारा 'आप' सरकार पर सवाल खड़े किए गए थे। इस मामले में अब आम आदमी पार्टी ने सफाई दी है। पार्टी प्रवक्ता मालविंदर सिंह कंग कि ध्रुमन निंबले को बड़ी जिम्मेदारी देकर मुक्तसर भेजा गया है। विरोधियों द्वारा 'आप' पर बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि क्या ईमानदार अफसरों की जरूरत मुक्तसर को नहीं है। 

यह भी पढ़ें : बड़ी खबरः दर्ज हुए झूठे केसों को लेकर मान सरकार का अहम फैसला

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही निंबले ने होशियारपुर में माइनिंग माफिया से जुड़े गुंडा टैक्स का रैकेट पकड़ा था और 1.53 करोड़ बरामद किए थे। बीते दिनों भगवंत मान सरकार ने उन्हें होशियारपुर से बदलकर मुक्तसर में एस.एस.पी. लगाया जिसके बाद परगट सिंह सहित अन्य कई विरोधियों द्वारा आप पर सवाल उठाए जा रहे थे।    

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash