स्कूल फीस और बिजली बिलों पर आम आदमी पार्टी ने किया विरोध प्रदर्शन

punjabkesari.in Monday, May 25, 2020 - 04:47 PM (IST)

जलालाबाद (सेतिया, सुमित, टीनूं): आम आदमी पार्टी की तरफ से सोमवार को शहर के अम्बेडकर चौंक में स्कूल फ़ीसों, बिजली बिलों और केंद्र की तरफ से आए राशन के सही बांट न करने के चलते प्रदर्शन किया गया। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व इंचार्ज महिंद्र कचूरा ने किया। इस मौके पर 'आप' नेताओं ने कहा कि पिछले दो महीनों दौरान लोगों के कारोबार बंद रहे हैं और अब भी कारोबार मंदे हैं ऐसे में स्कूलों की तरफ से फीस वसूलना और पंजाब सरकार की तरफ से मंजूरी देना कहीं भी ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के कारण आम व्यक्ति पर पड़ी आर्थिक मार से वह बिजली के बिल नहीं भर सकता इस लिए सरकार को बिल जरूरी और मध्य जैसी परिवारों को माफ़ करने चाहिएं। 

महिंद्र कचूरा ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री कल्याण योजना अधीन जो राशन लोगों के लिए आया वह सही हाथों तक नहीं पहुँचा। कई लोग राशन से वंचित रह गए हैं जबकि यह राशन अधिक से अधिक लोगों के घरों तक पहुँचना चाहिए था। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार को लोगों पर बोझ डालने की  बजाय योग्य नीतियां अपनानी चाहिए, जिस के साथ लोग इस संकट से उभर सकें। इस धरने दौरान सुरजन सिंह देहाती प्रधान, सुखदेव सिंह यूथ नेता, डा. सुरिन्दर कचूरा ज़िला प्रधान एससी, राजू सरकार शहरी ब्लाक प्रधान और अन्य नेता मौजूद थे। 

Edited By

Tania pathak