कै. अमरेंद्र पानी के गिरते स्तर के मुद्दे पर सर्वदलीय मीटिंग बुलाएं : AAP

punjabkesari.in Thursday, Jul 18, 2019 - 09:20 AM (IST)

चंडीगढ़(रमनजीत): आम आदमी पार्टी के नेता व सुनाम से विधायक अमन अरोड़ा ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह को पत्र लिखकर राज्य में जमीनी पानी के गिर रहे स्तर के गंभीर मुद्दे पर ध्यान देने की गुजारिश की। उन्होंने कहा के पंजाब इस समय जमीनी पानी के गिर रहे स्तर कि समस्या से जूझ रहा है।

अपने पत्र में अरोड़ा ने मुख्यमंत्री द्वारा उनकी दिल्ली यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मिलकर पानी के गंभीर मुद्दे पर एक सर्वदलीय मीटिंग बुलाने का आह्वान करने की तारीफ की। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो मुख्यमंत्री केंद्रीय नेताओं से मिलकर इस मुद्दे पर सर्वदलीय मीटिंग बुलाने का आह्वान कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ अपने स्तर पर राज्य में ऐसी कोई भी मीटिंग बुलाने मे नाकाम रहे हैं।

कैप्टन अमरेंद्र का आह्वान करते हुए अरोड़ा ने कहा कि सरकार जल्द ही सर्वदलीय मीटिंग बुलाकर इस मुद्दे पर विचार करें। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पंजाब सरकार द्वारा इस समस्या से निपटने के लिए उठाए गए किसी भी कदम की तारीफ करेगी व इस मुद्दे पर सरकार को हरसंभव सहायता देने की कोशिश करेगी।

Vatika