भविष्य की पीढ़ियों को तबाह कर देगा नशा और एड्स: AAP

punjabkesari.in Friday, Jul 19, 2019 - 11:15 AM (IST)

चंडीगढ़(रमनजीत): आम आदमी पार्टी ने नशा, कैंसर और काला पीलिया के खतरनाक संताप झेल कर रहे पंजाब में एड्स की चपेट में आने पर गहरी चिंता जताई है। पार्टी हैडक्वार्टर से जारी संयुक्त बयान में विरोधी पक्ष की उप नेता बीबी सरबजीत कौर माणूंके, विधायक प्रो. बलजिंद्र कौर और रुपिंद्र कौर रूबी ने कहा कि पिछले 15 दिनों में एच.आई.वी. पॉजीटिव (एड्स) संबंधित राज्य के अलग-अलग जिलों से आ रही रिपोर्ट सुन्न करने वाली हैं। जिस पर न केवल सरकार बल्कि समूचे समाज को बेहद गंभीर होने की जरूरत है।

माणूंके ने कहा कि पहले संगरूर जिले के बडरूखां गांव में दर्जन से अधिक नौजवानों का एच.आई.वी. पॉजीटिव पाया जाना और फिर फाजिल्का में 50 से अधिक नौजवानों और अब बरनाला जिले में 40 से अधिक एच.आई.वी. पॉजीटिव मरीजों का मिलना इस घातक और जानलेवा बीमारी के बड़े स्तर पर फैलने के संकेत देता है। प्रो. बलजिंद्र कौर ने कहा कि गुरुओं-पीरों की सरजमीं पर नशा, कैंसर, काला पीलिया और एड्स का कहर साधारण नहीं है। यह सभी जानलेवा प्रकोप एक-दूसरे के साथ जुड़े हुए हैं। नौजवानों में नशे की आदत ही एड्स जैसी बीमारियों की जड़ है। 

Vatika