सरकारी मुलाजिमों की पुरानी पैंशन स्कीम बहाल करे कैप्टन सरकार : ‘आप’

punjabkesari.in Monday, Oct 01, 2018 - 08:52 AM (IST)

चंडीगढ़ (रमनजीत): आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक व नेता विपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने सरकारी मुलाजिमों के लिए 2004 से पहले वाली पैंशन स्कीम लागू करने की वकालत की है।

‘आप’ स्कीम के लिए मुलाजिम संगठनों के संघर्ष का पूर्ण समर्थन करती है।चीमा ने कहा कि वर्ष 2004 में कैप्टन अमरेंद्र के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने पक्के सरकारी कर्मचारियों से सेवामुक्ति लाभ का हक छीन लिया था जिसका नुक्सान लाखों सरकारी कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है। हर मुलाजिम संगठन इसकी बहाली के लिए 18 सालों से संघर्ष करता आ रहा है।  चीमा ने उन्हें भरोसा दिया कि ‘आप’ बतौर विरोधी पक्ष पुरानी पैंशन स्कीम बहाली का मुद्दा पंजाब सरकार, विधानसभा और पार्लियामैंट में उठाएगी। 

Vatika