AAP ने विज्ञान और गणित अंग्रेजी में पढ़ाए जाने का किया विरोध

punjabkesari.in Saturday, Feb 02, 2019 - 04:30 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब आम आदमी पार्टी (आप) ने सरकारी स्कूलों में छठी से नौवीं कक्षा तक गणित और विज्ञान विषय पंजाबी की बजाए अंग्रेजी में पढ़ाये जाने संबंधी फैसले को मातृ भाषा विरोधी फैसला करार दिया।  

पार्टी की कोर कमेटी के चेयरमैन प्रिंसीपल बुद्ध राम ने आज यहां कहा कि पिछले दिनों राज्य सरकार ने 2100 सरकारी स्कूलों को पत्र जारी कर कहा था कि नए शिक्षा सत्र से छठी से नौवीं तक गणित और विज्ञान पंजाबी भाषा के बजाए अंग्रेजी भाषा में पढाये जाए ।यह तो मातृ-भाषा विरोधी फैसला है।

बुद्ध राम ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सरकार के इस फैसले से साफ जाहिर है कि वो मातृ-भाषा और वैज्ञानिक पढ़ाई के प्रति गंभीरता के साथ काम नहीं कर रही है । उन्होंने सरकार से अपने इस फैसले को तुरंत वापस लेने की मांग की ।उन्होंने कहा कि छात्रों को अंग्रेजी या पंजाबी भाषा चुनने का अधिकार होना चाहिए और यह फैसला उन पर थोपना नहीं चाहिए। 

Vatika