नशे के खिलाफ आंदोलन छेड़ेगी 'आप' की यूथ विंग

punjabkesari.in Tuesday, Jun 26, 2018 - 04:10 PM (IST)

चंडीगढ़ः आम आदमी पार्टी (आप) की पंजाब इकाई के यूथ विंग ने पंजाब में नशे के कारण रोजाना हो रही नौजवानों की मौत के लिए पुलिस प्रशासन को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराते हुए आज नशे के खिलाफ आंदोलन छेडऩे की घोषणा की।  

आप के यहां जारी प्रेस बयान में में विधायक व यूथ विंग के इंचार्ज मीत हेयर और सूबा प्रधान मनजिंदर सिंह सिद्धू ने आरोप लगाया कि पिछले कुछ दिनों में बारह से अधिक नौजवान नशीले पदार्थों के ओवरडोज से अपनी जानें गवा चुके हैं, परंतु कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार ने मौत का यह तांडव रोकने के लिए कोई रुचि नहीं दिखाई, नतीजन पुलिस प्रशासन भी मूक दर्शक बना हुआ है।  

आप नेताओं के अनुसार पार्टी की यूथ विंग ने फैसला लिया है कि यदि अब कहीं ऐसी कोई अप्रिय घटना घटती है तो वह जागरूक लोगों और नौजवानों को साथ लेकर संबंधित जिला पुलिस प्रमुख के दफ्तर का घेराव करेगी और पुलिस को कार्रवाई के लिए मजबूर करेगी। मीत हेयर व मनजिंदर सिंह सिद्धू ने कहा कि आप यूथ विंग अपनी यह लड़ाई तब तक जारी रखेगा जब तक पुलिस नशे के व्यापारियों का नेटवर्क तहस-नहस नहीं कर देती।  

Vatika