एस.टी.एफ. अफसरों के तबादले की नहीं, एक्शन की जरूरत: ‘आप’

punjabkesari.in Saturday, Jul 20, 2019 - 12:21 PM (IST)

चंडीगढ़(रमनजीत): ‘आप’ पंजाब ने नशे की तस्करी रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा गठित स्पैशल टास्क फोर्स (एस.टी.एफ.) का चौथी बार प्रमुख बदले जाने पर सरकार की नीयत पर सवाल खड़े किए हैं।

आप विधायक कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि सरकार तस्करों को नकेल डालने की बजाय सिर्फ ‘दिखावेबाजी’ में समय निकाल रही है, जबकि नशा माफिया को कुचलने के लिए निर्णायक एक्शन की जरूरत है। संधवां व कोर कमेटी के सदस्य पूर्व सांसद साधू सिंह ने कहा कि नशा माफिया के विरुद्ध एस.टी.एफ. गठित हुए 2 साल से अधिक का समय हो गया है, परंतु नशे के रुझान ने रुकने की बजाय घातक रूप ले लिया है। सरकार ने एस.टी.एफ. की रिपोर्टों पर एक्शन लेने की बजाय एस.टी.एफ. मुखियों को बदलने में ही समय निकाल दिया।

swetha