सिखों का नाम ब्लैक लिस्ट से हटाना देरी से उठाया दुरुस्त कदम : ‘आप’

punjabkesari.in Sunday, Sep 15, 2019 - 09:21 AM (IST)

चंडीगढ़(शर्मा): आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार द्वारा 312 सिखों के नाम ब्लैक लिस्ट से हटाने के फैसले को बहुत देर बाद उठाया दुरुस्त कदम करार दिया है। पार्टी मुख्यालय से जारी बयान में प्रवक्ता और विधायक प्रो. बलजिंद्र कौर, कुलतार सिंह संधवां, मनजीत सिंह बिलासपुर, जै कृष्ण सिंह रोड़ी, कुलवंत सिंह पंडोरी और जोन प्रधान गुरदित्त सिंह सेखों ने कहा कि केंद्र सरकार के फैसले का पार्टी स्वागत करती है क्योंकि इससे विदेशों में बैठे पंजाबी खास कर सिख परिवार वतन आकर मिट्टी की महक का आनंद ले सकेंगे और अमृतसर में श्री दरबार साहिब के समक्ष नत्मस्तक हो सकेंगे। 

नेताओं ने कहा कि ऐसे फैसलों पर भी कांग्रेस, शिअद (बादल) और भाजपा राजनीतिक हितों के लिए ‘सेहरा लेने’ की फिराक में लगे हुए हैं। 550वें प्रकाश पर्व और करतारपुर कॉरिडोर पर भी इनकी तरफ से की जा रही राजनीति की हर तरफ आलोचना हो रही है। उन्होंने याद करवाया कि कै. अमरेंद्र सिंह अब सिखों का नाम ब्लैक लिस्ट से हटाए जाने के पीछे खुद की पीठ थपथपा रहे हैं, शायद 2017 चुनाव के समय के अपने वे शब्द भूल गए, जिसमें एन.आर.आइज को सीधी धमकी देते हुए उन्होंने कहा था कि एन.आर.आई. पंजाब आने को तरसेंगे। नेताओं ने बादलों और भाजपा को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि ब्लैक लिस्ट से नाम हटाए जाने को मोदी सरकार में हिस्सेदार बादल बताएं कि 1999 के बाद अब तक केंद्र में अकाली-भाजपा को 12 साल सत्ता का मौका मिला, फिर यह कदम उठाने में इतनी देरी क्यों की?

swetha