''आप'' विधायक ने नगर परिषद में की छापेमारी, गैर-हाजिर अधिकारियों को दी चेतावनी

punjabkesari.in Tuesday, Dec 20, 2022 - 12:06 PM (IST)

जीरकपुर (मेशी): जब से आम आदमी पार्टी ने पंजाब की सत्ता पर कब्जा किया है तब से आम आदमी पार्टी के विधायक एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं, जिसके तहत सोमवार को डेराबासी विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी  विधायक कुलजीत सिंह रंधावा अचानक जीरकपुर नगर परिषद में नजर आए। उन्होंने सुबह 10 बजे छापा मारा। इस मौके पर विधायक रंधावा बेहद सादे कपड़ों में सिर पर टोपी लगाए पहुंचे थे।

विधायक को अचानक कार्यालय में देखकर क्लेरीकल स्टाफ में भगदड़ मच गई।  इस मौके पर विधायक ने कार्यालय में हाजिरी रजिस्टर भी चेक किया। आज इस औचक छापेमारी के दौरान नगर परिषद के अधिकतर कर्मचारी नदारद रहे और लोग परेशान नजर आए। इस मौके पर विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने कहा कि अनुपस्थित पाए जाने वाले या समय से नहीं आने वाले या कार्य में लापरवाही पाए जाने पर कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अधिकारी कार्यालयों में लोगों को परेशान न करें। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए वे जल्द ही उच्चाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

विधायक रंधावा ने कहा है कि पिछले वर्षों के दौरान जीरकपुर नगर परिषद में जो कुछ हुआ है, उसे दूर करने और बिना किसी भेदभाव के इसे विकसित करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनका पहला कर्तव्य है। लंबे समय से क्षेत्र में विकास कार्य नहीं होने के कारण यह क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ है। अब विकास कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इस मौके पर उन्होंने बड़ी संख्या में मौजूद सफाई कर्मचारियों से बातचीत की और उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila