‘AAP’ को पंजाब में एंट्री के लिए बदलना होगा चेहरा

punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2020 - 12:02 PM (IST)

लुधियाना(हितेश): दिल्ली में चुनाव का बिगुल बजने के साथ आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा पंजाब में फिर से एंट्री करने की तैयारी शुरू हो गई थी। अब नतीजे आने के बाद कई नेताओं ने इस बात पर मोहर लगा दी है लेकिन इसके लिए चेहरा बदलने की मांग जोर पकडऩे लगी है। इसके तहत नवजोत सिद्धू के बाद अब परमिंद्र ढींडसा पर नजरें टिकी हुई हैं। 

यहां बताना उचित होगा कि 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले पंजाब में ‘आप’ की पारी की शुरूआत करने वाले ज्यादातर नेता उसका साथ छोड़ चुके हैं। इनमें धर्मवीर गांधी, हरिंद्र खालसा, सुच्चा सिंह छोटेपुर, सुखपाल खैहरा, एच.एस. फूलका, गुरप्रीत घुग्गी, के नाम मुख्य रूप से शामिल हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में कैडर भी नाराज चल रहा है और बाकी बचे हुए लोगों को साथ लेकर चलने में भगवंत मान व हरपाल चीमा कामयाब साबित नहीं हो रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News