‘AAP’ की ओर से पंजाब यूथ विंग के 120 नए पदाधिकारियों का ऐलान
punjabkesari.in Sunday, Sep 14, 2025 - 08:42 PM (IST)

पंजाब डैस्क : आम आदमी पार्टी की ओर से 120 नए पदाधिकारियों का ऐलान किया गया है। पार्टी की ओर से जिन पदाधिकारियों का ऐलान किया गया है, उनमें मनजीत सिंह गिल को यूथ विंग मोगा का जिला इंचार्ज, मनवीर सिंह झावर को यूथ विंग होशियारपुर का जिला इंचार्ज और रमन सिद्धू को यूथ विंग बठिंडा का जिला इंचार्ज नियुक्त किया गया है।