विपक्ष के नेता बनने के बाद केजरीवाल से मिले चीमा (Watch Video)

punjabkesari.in Friday, Jul 27, 2018 - 03:54 PM (IST)

नर्इ दिल्ली\चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी (आप)  के नए बने विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा की तरफ से आज दिल्ली में पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के साथ मुलाकात की गई। 


इस मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए चीमा ने कहा कि केजरीवाल और उनके बीच  पंजाब के मुद्दों को लेकर चर्चा की गई है। खैहरा की नाराज़गी के सवाल पर चीमा ने एक बार फिर दावा किया कि खैहरा के साथ कोई मतभेद नहीं हैं और वह ख़ुद खैहरा और भगवंत मान को मिलने के लिए उनके घर जा रहे हैं। 


पार्टी का पंजाब प्रधान बदलने की अफवाहों पर रोक लगाते हुए चीमा ने विश्वास दिलाया कि भगवंत मान ही पार्टी के प्रधान रहेंगे। पार्टी से खफा  हुए नेताओं के बारे बातचीत करते हुए चीमा ने कहा कि पार्टी के भले के लिए  वह हर अच्छे नेता के साथ संबंध बनाएंगे लेकिन वह लोक इंसाफ पार्टी के प्रमुख सिमरजीत बैंस के साथ अभी कोई संवाद नहीं किया जाएंगा क्योंकि बैंसों की अपनी अलग पार्टी है। 

Vatika